Madhubani News : सरकारी स्कूल में सभी बुनियादी सुविधा कारएं उपलब्ध

शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 13, 2025 10:32 PM

मधुबनी. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में न्यूनतम बुनियादी सुविधा व शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव ने लिखे पत्र में कहा है कि सरकारी विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए विभाग से लगातार प्रयास किया जा रहा है. बावजूद विद्यालयों की विभिन्न स्तर पर निरीक्षण में कई तरह की खामियां पायी गयी है. इनमें विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं होना, वर्ग कक्ष में पर्याप्त संख्या में बल्ब, ट्यूब लाइट एवं पंखा का नहीं रहना, पेयजल के लिए निर्मित वाटर पोस्ट के सभी नल खराब स्थिति में रहना, शौचालय में रनिंग वाटर की सुविधा नहीं होना एवं शौचालय में मिट्टी भर जाना, विद्यालय में उपलब्ध बेंच डेस्क के रख-रखाव में उदासीनता, वर्ग कक्ष एवं गलियों में टूटे फर्नीचर एवं अन्य बेकार सामग्रियों को रखना शामिल है. साथ ही यह भी देखा गया है कि अच्छे कमरों में कबाड़ एवं रद्दी का कागज भर दिया जाता है. जिसमें सुधार लाने का उन्होंने निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है