कृषि वैज्ञानिक पद्मश्री कृष्ण लाल चड्ढा का निधन
अकादमी मधुबनी से जुड़े सदस्यों ने प्रसिद्ध बागवानी वैज्ञानिक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कृष्ण लाल चड्ढा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
मधुबनी. अकादमी मधुबनी से जुड़े सदस्यों ने प्रसिद्ध बागवानी वैज्ञानिक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कृष्ण लाल चड्ढा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अकादमी के निदेशक प्रो. नरेंद्र नारायण सिंह निराला ने कहा कि चड्ढा को 2012 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वे कृषि और बागवानी पर 30 पुस्तकों की रचना कर चुके हैं. समाजसेवी उदय जायसवाल ने कहा उन्होंने शोध के साथ कई सरकारी और पेशेवर एजेंसियों की अध्यक्षता की है. डॉ. एस बालक ने कहा कि वे जैविक उत्पादों के लिए राष्ट्रीय संचालन समिति के सदस्य भी रहे. प्रो. शिवकुमार पासवान ने कहा कि वे बागवानी विज्ञान के लिए इंटरनेशनल सोसायटी फॉर हार्टिकल्चरल साइंस के लिये भी काम किया है. प्रो. दीपक त्रिपाठी ने कहा कि उनके निधन से भारी क्षति हुई है. प्रो. शिवकुमार वर्णवाल, भोलानंद झा, दयानंद झा, प्रो. निवेदिता कुमारी, प्रो. विभा कुमारी, स्नेहलता ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
