Madhubani News : अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद राय बने पीपी, सरोजानंद झा बने जीपी

शिव शंकर प्रसाद राय को मधुबनी व्यवहार न्यायालय में लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | June 6, 2025 9:58 PM

मधुबनी. शिव शंकर प्रसाद राय को मधुबनी व्यवहार न्यायालय में लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है. न्यायिक क्षेत्र में एक अनुभवी और कर्मठ अधिवक्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. शिव शंकर प्रसाद राय ने वर्ष 1984 में मधुबनी व्यवहार न्यायालय में वकालत की शुरुआत की थी. अपने लंबे विधिक जीवन में उन्होंने अनेक संवेदनशील एवं जटिल मामलों में प्रभावी पैरवी कर न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वर्ष 2000 में उन्हें अपर लोक अभियोजक के पद पर नियुक्त किये गये थे. इसके बाद 2009 में उन्हें खाद्य अपमिश्रण मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक बने थे. वहीं अधिवक्ता सरोजानंद झा ने जीपी बनाए गए है. दोनों ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के पास योगादान दिया. इसके बाद नवनियुक्त पीपी व जीपी ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी से औपचारिक मुलाकात कर योगदान देने की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है