Madhubani News : आदर्श भारद्वाज को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, बना दुनिया का सबसे कम उम्र का लेखक

डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 6 के छात्र आदर्श भारद्वाज को समारोह आयोजित कर डॉक्टरेट की उपाधि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 17, 2025 10:21 PM

झंझारपुर. डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 6 के छात्र आदर्श भारद्वाज को समारोह आयोजित कर डॉक्टरेट की उपाधि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. स्कूल के सीएमडी मनोज कुमार ने हाथों से प्रदान किया. आदर्श भारद्वाज को यह उपाधि उन्हें मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उनकी अद्वितीय प्रतिभा और उल्लेखनीय उपलब्धियों के आधार पर दी गई है. इस सम्मान का आधिकारिक प्रमाणन पत्र जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने हस्तगत कर चुके हैं. स्कूल के सीएमडी श्री कुमार ने कहा कि आदर्श भारद्वाज डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल के छठवीं का छात्र है, जो ग्यारह का है. जिसने कम उम्र में साहित्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है. दुनिया का सबसे कम उम्र के लेखक के रूप में जाना जाता है. उनकी पहली पुस्तक Algorithm of Fear ने पाठकों और साहित्य समीक्षकों के बीच गहरी छाप छोड़ी. इसके बाद वे दो और उपन्यास लिख चुके हैं और उनकी कई कहानियाँ तथा लेख विभिन्न पुस्तकों और संकलनों में प्रकाशित हो चुके हैं. माता-पिता, डॉ. सुरविंद कुमार झा और डॉ. सुधा झा, स्वयं शिक्षा और साहित्य जगत में सम्मानित नाम हैं. पिता डॉ सुरविंद्र झा ने कहा कि इस सम्मान ने न केवल आदर्श के परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि मधुबनी ज़िले और पूरे बिहार को भी गर्व का अवसर प्रदान किया है. उनकी सृजनात्मक क्षमता, साहित्यिक योगदान और मेहनत को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है