Madhubani News : कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

बकरीद 7 जून को मनाया जाएगा. इसके लिए औंसी थाना परिसर में शांति बुधवार को समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 4, 2025 10:05 PM

बिस्फी. बकरीद 7 जून को मनाया जाएगा. इसके लिए औंसी थाना परिसर में शांति बुधवार को समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ संतोष कुमार सिंह व संचालन थानाध्यक्ष विकास कुमार ने की. बैठक में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी और स्थानीय लोग शामिल हुए. सभी ने कहा कि दोनों समुदाय मिलकर पर्व मानते हैं. सीओ ने लोगों से बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. कहा कि हर त्योहार शांति व भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सजग है. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील की. किसी भी तरह की सूचना शीघ्र पुलिस को देने को कहा. पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. थानाध्यक्ष ने कहा की कुर्बानी के बाद बच्चे अवशेष को इधर-उधर नहीं फेकें. इससे समस्या हो सकती है. मौके पर मुखिया ऐनायतुल्लाह खां, कलाम कुरेशी, मो. इमरान, सुनील सहनी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है