Madhubani News : पंडाल में बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने पर होगी कार्रवाई

गणेश पूजा पंडाल में बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने वाले पूजा समिति के सदस्यों को जुर्माना देना पड़ेगा.

By GAJENDRA KUMAR | August 26, 2025 10:45 PM

मधुबनी. गणेश पूजा पंडाल में बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने वाले पूजा समिति के सदस्यों को जुर्माना देना पड़ेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की ओर से पर्व त्योहार पर तत्काल बिजली कनेक्शन दिया जाता है. इस कनेक्शन के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष को अपने पैड पर विभाग को आवेदन देना पड़ता है. राजस्व पदाधिकारी देवांगना ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना विभाग की अनुमति के बिजली का उपयोग करना कानूनी रूप से सही नहीं है. पूजा पंडाल में एक किलो वाट से तीन किलो वाट तक बिजली उपयोग करने के लिए अनुमति दी जाती है. इसके लिए समिति के सदस्य को बिजली विभाग में आवेदन देना पड़ता है. अगर कोई पूजी समिति बिना अनुमति के अपने पंडाल में बिजली का उपयोग करते हुआ पाया जाएगा तो उसे पूजा समिति अध्यक्ष पर विभाग के नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है