Madhubani News : दिव्यांग प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं करने का लगाया आरोप

शाहपुर निवासी मनोज कुमार झा के पुत्र रितिक संतोष ने सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राज कुमार पाठक पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं करने व चिकित्सक पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 21, 2025 10:09 PM

मधुबनी. शाहपुर निवासी मनोज कुमार झा के पुत्र रितिक संतोष ने सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राज कुमार पाठक पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं करने व चिकित्सक पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में संतोष ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने कहा कि जन्म से हकलाना एवं रुक-रुक कर बोलने में परेशानी होती है. जिसका इलाज कई जगह कराया, लेकिन ठीक नहीं हुआ. इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पांच डॉक्टर द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. इसके बाद युडीआइडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. जिसका सत्यापन सदर अस्पताल ईएनटी विभाग के डॉक्टर द्वारा किया जाना था. गुरुवार को अपना सभी प्रमाण पत्र और हॉस्पिटल का पर्ची लेकर डॉ. राज कुमार पाठक के पास पहुंचे. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र को ही गलत साबित कर दिया. जिसपर आवेदक ने लिखकर देने को कहा. इस बात पर मेरे साथ उन्होंने अभद्र व्यव्हार किया. इसका वीडियो फुटेज भी है. उस समय वहां कई रोगी भी मौजूद थे. वे बोले कि तुम पर कार्रवाई करेंगे. आवेदक ने सीएस से अपने स्तर से दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए गुहार लगायी है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले का संज्ञान लिया जाएगा. संज्ञान में आने पर मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है