Madhubani News : माफियाओं ने बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाया

लौकहा थाना क्षेत्र के बंदरझुलली चौक के पास बालू माफिया ने खनन पदाधिकारी से बालू लदा ट्रैक्टर जबरन छुड़ा लिया.

By GAJENDRA KUMAR | May 30, 2025 10:38 PM

खुटौना. लौकहा थाना क्षेत्र के बंदरझुलली चौक के पास बालू माफिया ने खनन पदाधिकारी से बालू लदा ट्रैक्टर जबरन छुड़ा लिया. खनन पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है. खनन पदाधिकारी ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चन्नीपुर गांव के पास एक सफेद बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा. बताया गया है कि ट्रैक्टर पर 110 सीएफटी सफेद बालू लदा था. पड़ताल के बाद ट्रैक्टर को थाना ले जाने के क्रम में बंदरझुलली चौक के पास पहुंचते ही लाठी डंडा से लैस पुरुष एवं महिलाओं ने अचानक हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. खनन पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दस लोगों को नामजद किया है. आवेदन में मो. सलाम, समीना खातून, मो. रहमूल, मो. गुलो तथा सुभान सभी बंदरझुलली निवासी को नामजद किया है. खनन पदाधिकारी ने बताया कि यह घटना राजस्व का नुकसान तथा सरकारी कार्य में बाधा डालना है. इससे सरकार को एक लाख दस हजार आठ सौ पचास रुपये का नुकसान हुआ है. जिसकी वसूली बालू माफियाओं से की जाएगी. थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने कहा कि समय समय पर इसकी जांच की जाती है. लेकिन मौके का फायदा उठाकर बालू माफिया बालू का खनन कर लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है