Madhubani News : शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन
मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया.
मधुबनी. मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एनआर रवि ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने दीप जलाकर किया. उद्घाटन के उपरांत अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने हिंदी भाषा की महत्ता एवं वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. सेमिनार में सभी सत्रों के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए. इस अवसर पर रूबी, नेहा, और अनीसा ने गीत के माध्यम से हिंदी की महत्ता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. जिसे उपस्थित जनों ने सराहा. कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न उप-विषयों पर शोध-पत्र प्रस्तुत किए. सभी कोर्सों के लगभग 200 प्रशिक्षणार्थी इस अवसर पर सम्मिलित हुए. हिंदी भाषा के महत्व पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम में डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. परमानंद प्रभाकर, डॉ. सुमन कुमार झा, डॉ. सविता कुमारी, डॉ. मिहिर कुमार पाठक, डॉ. इम्तेयाज़ आलम, डॉ. रेणु सिंह सहित सभी संकाय सदस्यों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भाग लिया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह योजना न केवल हिंदी दिवस के महत्व को रेखांकित करता है बल्कि विद्यार्थियों में भाषा के प्रति जागरूकता एवं अभिरुचि को भी प्रोत्साहित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
