Madhubani News : पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन

अररिया संग्राम स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिहार आइडिया फेस्टिवल विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 26, 2025 9:44 PM

झंझारपुर. अररिया संग्राम स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिहार आइडिया फेस्टिवल विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित करना और स्थानीय व क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर जिला स्टार्टअप समन्वयक हार्दिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने छात्रों को बिहार में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्टार्टअप व नवाचार के अवसरों और विचारों को व्यावसायिक वास्तविकता में बदलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. शंभुकांत झा ने की. उन्होंने छात्रों को विचारों से समाधान की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया और समाज में व्यावहारिक परिवर्तन लाने के लिए रचनात्मकता के उपयोग पर बल दिया. सेमिनार में शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता और योगदान सराहनीय रहा. सेमिनार में प्रो. कुमारी शांभवी, प्रो. सुमन कुमार, प्रो. प्रभाकर कुमार झा, प्रो. अमित कुमार, प्रो. अभिषेक कुमार, प्रो. साजन कुमार, अंकिता कुमारी सिंदुरिया, संजना रंजन साह, दीक्षा रितेश, शीतल रंजन साह, तसगीर एहसान और आशीष कुमार झा ने नवाचार, उद्यमिता और वर्तमान समय में विचारशीलता के महत्व पर अपने विचार साझा किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है