Madhubani News : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी घायल

अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी गिरकर घायल हो गए.

By GAJENDRA KUMAR | July 22, 2025 10:05 PM

झंझारपुर. अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी गिरकर घायल हो गए. घायल पति-पत्नी की पहचान सुपौल जिले के मधुबनी निवासी उमेश के 20 पुत्र निखिल मेहता और उनकी 20 वर्षीय पत्नी रिंकू कुमारी के रूप में हुई. सड़क दुर्घटना में निखिल मेहता को पैर और सिर में चोटे लगी है. वहीं, उनकी पत्नी रिंकू कुमारी के सिर, पैर और हाथ में जख्म है. दोनों घायल पति-पत्नी सुपौल से मधुबनी जा रहे थे. वहां लाइब्रेरी साइंस का परीक्षा था. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है