Madhubani News : रेलवे स्टेशन पर बम होने के पत्र मिलने से मचा हड़कंप
रेलवे स्टेशन पर बम होने की अफवाह से अफरा तफरी मच गयी. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी स्टेशन पर पहुंचे और जांच में जुट गये.
जयनगर. रेलवे स्टेशन पर बम होने की अफवाह से अफरा तफरी मच गयी. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी स्टेशन पर पहुंचे और जांच में जुट गये. काफी खोजबीन के बाद सूचना अफवाह साबित हुई. जानकारी के अनुसार, जीआरपी थाना प्रभारी को स्टेशन पर बम होने पत्र प्राप्त हुआ. पत्र में स्टेशन पर विस्फोटक या बम होने की चेतावनी दी गयी थी. कुछ देर तक इस सूचना के बाद यात्रियों व स्थानीय लोगों में भय का माहौल हो गया. स्थानीय पुलिस व जीआरपी जीआरपी के अनुरोध पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने वाहिनी की विशेष डॉग स्क्वॉड टीम को उनके हैंडलर सहित रेलवे स्टेशन भेजा. टीम ने मौके पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी ली. करीब दो घंटे तक चली गहन तलाशी के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा सामग्री नहीं पाई गई. इसके बाद रेलवे स्टेशन को सुरक्षित घोषित कर दिया गया. तलाशी पूरी होने के बाद यात्रियों और आमजन को आश्वस्त किया गया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि यह सूचना केवल एक अफवाह साबित हुई, लेकिन सुरक्षा को लेकर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर कभी समझौता नहीं करती. जनता और सीमा क्षेत्र की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम हर परिस्थिति में तुरंत, दमदार और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सदैव तत्पर हैं. यही हमारी प्रतिबद्धता और यही हमारी ताकत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
