Madhubani News : दीपावली के अवसर पर भजन-कीर्तन का हुआ आयोजन

प्रखंड परिक्षेत्र में सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By GAJENDRA KUMAR | October 21, 2025 10:39 PM

अंधराठाढ़ी. प्रखंड परिक्षेत्र में सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोग अपने मकानों व घरों पर विभिन्न तरह के लग्जरी लाइट लगायी. दिवाली की शाम से लेकर पूरी रात जगमग करते रहे. इस अवसर कई जगह भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली का पर्व संपन्न हुआ. इधर क्षेत्र के निकठा, अंधरा उत्तर, ननौर चौक, हरना, हरड़ी तथा अन्य कई जगह काली पूजा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर अधिकांश जगह भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है