Madhubani News : 70 वर्षीय वृद्ध व 65 की विधवा महिला ने रचाई शादी

सही कहा गया है कि प्रेम में लोग अंधा हो जाते हैं, उसका जीता जगता उदाहरण रामनगर पंचायत के मुसहरनिया गांव में देखने को मिला,

By GAJENDRA KUMAR | September 3, 2025 10:37 PM

फुलपरास. सही कहा गया है कि प्रेम में लोग अंधा हो जाते हैं, उसका जीता जगता उदाहरण रामनगर पंचायत के मुसहरनिया गांव में देखने को मिला, जहां वार्ड 16 निवासी 70 वर्षीय ठकाई यादव ने गांव के एक 65 वर्षीय विधवा महिला जगिया देवी से शादी रचा ली. दोनों अलग – अलग जाति से हैं. उनमें पिछले सात सालों से प्रेम – प्रसंग चल रहा था. दोनों को कई पुत्र व पुत्री नाती पोता – पोती है. बताया जा रहा है कि महिला पिछले बीस साल से विधवा थी. जिसे 2 सितंबर को दोनों को एक बगीचा में साथ देखने पर गांव के लोगों ने पकड़ लिया और दोनों की शादी करवा दी. दोनों खुशी – खुशी शादी कर ली, जबकि गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में इस शादी के लिए तरह – तरह की चर्चाएं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है