हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से लूटे 25 हजार रुपये

बेनीपट्टी (मधुबनी) : हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने बसबरिया गांव के समीप मेसर्स कृष्णा सीताराम फ्यूल स्टेशन के नोजलमैन को बंधक बना 25 हजार रुपये नकद लूट लिये. अपराधियों ने दिन के करीब 11: 30 बजे घटना को अंजाम दिया. जिस समय यह घटना हुई उस समय पेट्रोल पंप से महज पांच सौ मीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 5:45 AM

बेनीपट्टी (मधुबनी) : हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने बसबरिया गांव के समीप मेसर्स कृष्णा सीताराम फ्यूल स्टेशन के नोजलमैन को बंधक बना 25 हजार रुपये नकद लूट लिये. अपराधियों ने दिन के करीब 11: 30 बजे घटना को अंजाम दिया. जिस समय यह घटना हुई उस समय पेट्रोल पंप से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को नीले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी पंप पर पहुंचे. नोजलमैन श्याम कुमार साह से आठ सौ रुपये का तेल लिया.

फिर राशि मांगने पर रिवॉल्वर निकाल कर उसकी ओर तान दिये. जब तक नोजलमैन अपराधियों के इरादे को समझ पाता, तब तक पिस्टल सटा कर 16 हजार लूट लिये. लूट के दौरान नोजलमैन के जेब से सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी छीन लिये़ इस दौरान अपराधियों ने दूसरे नोजलमैन तपेश्वर यादव से भी पांच हजार की राशि लूटी़ इसी दौरान तेल लेने आये एक ट्रैक्टर चालक से 18 सौ रुपये छीन लिये़ देखें पेज दो भी

यह पेट्रोल पंप खजौली के विधायक सीताराम यादव का बताया जा रहा है.