जान जोखिम में डाल कर काम करने की विवशता

विवशता. बरसात के मौसम में प्लास्टिक टांगकर रहते हैं पुलिसकर्मी बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के अरेड़ थाना भवन बेहद ही तंग व जर्जर भवन में चलाया जा रहा है़ हालत काफी खास्ता हो गई है. खतरे के साये में रहकर ड्यूटी की जाती है. भवन की भीतर बने कमरों की अधिकांश दीवारें अपने-आप झड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

विवशता. बरसात के मौसम में प्लास्टिक टांगकर रहते हैं पुलिसकर्मी

बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के अरेड़ थाना भवन बेहद ही तंग व जर्जर भवन में चलाया जा रहा है़ हालत काफी खास्ता हो गई है. खतरे के साये में रहकर ड्यूटी की जाती है. भवन की भीतर बने कमरों की अधिकांश दीवारें अपने-आप झड़ कर गिरने लगी है़ टूटी खिड़कियों के बीच तंगहाल व जीर्णशीर्ण कमरे में एस्वेस्टस के सहारे थाने में कार्यरत कर्मियों को गुजर करने को विवशता साफ दिखती है. बरामदे पर बिस्तर लगाकर छत में प्लास्टिक व चादर टांगकर काम चलाया जा रहा है़ थाना परिसर के पास लगे घने झाड़ियों से थाना भवन भूत बंगला में तब्दील होता दिख रहा है़ बारिश के दिनों में तो और भी हालत खराब हो जाती है.
छत से पानी की बूंदे टपटप कर गिरती रहती है़ आये दिन विषैले सांप व कीड़ों के निकलने से थाना कर्मियों में भय का माहौल व्याप्त रहता है़ हाजत, शौचालय और मुंशीखाना की हालत भी बदतर है़ भवन के अभाव में थाना को उपलब्ध कराये गये बीएमपी का जवानों को थाना से तकरीबन 6 सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित उच्च विद्यालय की शरण लेनी पड़ रही है़ बताते चलें कि मधुबनी बेनीपट्टी मुख्य किनारे संचालित थाना परिसर की संकीर्णता व जर्जरता के कारण मालखाना और कर्मीखाना एक साथ नहीं रखे जा सकते़ यह दीगर बात है कि थाना भवन के बरामदे में थाना कर्मी अपना जान जोखिम में डालकर कार्यालय संचालन का काम करते हैं और अपने आप को असुरक्षित रहते हुए 15 पंचायतों के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालते हैं. ऐसा नहीं कि वरीय पुलिस अधिकारी या जनप्रतिनिधि भवन की बदहाली से अनजान हैं, बल्कि इससे अवगत कराये जाने के बाद भी नतीजा सिफर है़ जबकि थाना अध्यक्ष के साथ 2 एसआइ, 2 एसआइ, एक दफादार, मुंशी, वाहन चालक समेत एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. इसके अलावे हवलदार, बीएमपी जवान और पैंथर मोबाइल टीम भी प्रतिनियुक्त रहती है़. कई लोग बताते हैं कि थाना से इतनी दूरी पर जवान को रखने से किसी भी समय त्वरित कार्रवाई के मौके पर परेशानी बढ़ सकती है़
अड़ेर थाना का भवन क्षतिग्रस्त
जर्जर थाना को किया जा रहा चिह्नित
अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी जर्जर थाना भवन को चिह्नित कर नये सिरे से भवन निर्माण कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है़
निर्मला कुमारी, एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >