Madhubani :विधि व्यवस्था के लिए कार्यक्रम में बनाये गये 57 ड्राप गेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.

By DIGVIJAY SINGH | April 23, 2025 10:18 PM

Madhubani : मधुबनी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. सकरी नरहिया तक के रूट लाइनिंग में 14 स्थान पर ड्रॉप गेट का निर्माण कराया गया है. इसके संपूर्ण प्रभार में सदर अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक रहेंगे. मधुबनी शहर के अंदर आसपास का रूट लाइनिंग में कुल आठ ड्रॉप गेट बनाया गया है. कार्यक्रम के लिए बनाये गये पांच पार्किंग स्थल पर 15 स्थान पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. सभा स्थल हेलीपैड, सेफ हाउस के नजदीक कुल 20 ड्रॉप गेट का निर्माण कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है