Madhubani News : गणेश पूजनोत्सव के लिए 501 कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा

प्रखंड मुख्यालय के इंदिरा चौक के पास गणपति धाम से गणेश पूजनोत्सव के लिए बोलबम गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गयी.

By GAJENDRA KUMAR | August 27, 2025 10:16 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के इंदिरा चौक के पास गणपति धाम से गणेश पूजनोत्सव के लिए बोलबम गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 501 कन्या सहित काफी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा गणपति धाम इंदिरा चौक स्थित पूजा स्थल से निकलकर लोहिया चौक, संसार चौक, उगना चौक, विद्यापति चौक, बेहटा बाजार और अंबेडकर चौक सहित पूरे मुख्यालय का भ्रमण कर बाबा विश्वंभर नाथ महादेव स्थान पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर घोघो तालाब से कलश में पवित्र जल भरकर पुनः पूजा स्थल पहुंचीं. जहां कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित कराया गया. इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की जय, मैया पार्वती की जय, भगवान भोलेनाथ की जय, माता सरस्वती की जय, माता लक्ष्मी की जय, रिद्धि सिद्धि की जय सहित अन्य देवी देवताओं के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया. पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल व दिव्य प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल पूजा का शुभारंभ कर दिया गया है. 28 अगस्त से 1 सितंबर तक गणेश पूजनोत्सव महायज्ञ सह पार्थिव शिवपूजन एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद 1 सितंबर की रात में छप्पन व्यंजनों के भोग लगाये जायेंगे. बधाई महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी. वहीं 2 सितंबर को गणेश पूजनोत्सव एवं महायज्ञ, 3 सितंबर को गणेश पूजनोत्सव एवं सुंदरकांड और 4 सितंबर को गणेश पूजनोत्सव महायज्ञ सह अग्नि स्थापना कर वैदिक परंपरानुसार हवन के पश्चात कन्या, बटुक, ब्राम्हण, संत सन्यासी महाभंडारा और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. अंतिम दिन 5 सितंबर को श्री सत्यनारायण भगवान पूजन और संध्या में विसर्जन शोभायात्रा निकाल गणपति गजानंद सहित समस्त देवी देवताओं के प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है