Madhubani News : 50 बेड वाले वृद्धजन आश्रय स्थल का हुआ शुभारंभ

50-bed senior citizens' shelter was inaugurated

By GAJENDRA KUMAR | October 4, 2025 10:12 PM

मधुबनी. नगर निगम मधुबनी परिसर में निर्मित 50 बेड की क्षमता वाला वृद्धजन आश्रय स्थल शनिवार से संचालित होना शुरू हो गया. मेयर अरुण राय, उप मेयर मो. अमानुल्लाह खान, नगर आयुक्त अनिल चौधरी सहित वरीय अधिकारियों, पार्षदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर आश्रय स्थल का शुभारंभ किया गया. विदित हो कि इस वृद्धजन आश्रय स्थल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने अपनी “प्रगति यात्रा” के दौरान की थी. अब इसका विधिवत संचालन शुरू हो गया है. वृद्धजन आश्रय स्थल के शुभारंभ के अवसर पर बेनीपट्टी के एक बुजुर्ग का पंजीकरण कर उन्हें आश्रम में आवास उपलब्ध कराया गया.मेयर अरुण राय एवं उप मेयर मो. अमानुल्लाह ने कहा कि इस आश्रय स्थल में रहने वाले बुजुर्गों को पूरी तरह घर जैसा वातावरण दिया जाएगा. उनके भोजन, आवासन और देखरेख के लिए जीविका दीदीयों के हाथ का बना पौष्टिक भोजन, केयर टेकर, योगा व मेडिटेशन क्लास, स्वास्थ्य सेवाएं और मनोरंजन की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति (जिसमें अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त एवं सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा सदस्य हैं) आश्रय स्थल के संचालन और देखरेख की निगरानी करेगी.आश्रय स्थल में डिस्पेंसरी की व्यवस्था की गई है. जहां फिजिशियन, फिजियोथैरेपिस्ट एवं नर्स मौजूद रहेंगे. वृद्धजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच, योग कक्षाएं एवं मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध हैं. सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल यह आश्रय स्थल उन वृद्धजनों के लिए उम्मीद की किरण बनेगा जिन्हें परिवार ने बेघर कर दिया है. 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्ग यहां सुरक्षित, सम्मानजनक और गरिमामयी जीवन जी सकेंगे. शुभारंभ समारोह में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नितेश कुमार पाठक, सिटी मैनेजर, सभी पार्षद व कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है