Madhubani News : विशेष अभियान में 50 आरोपित गिरफ्तार

विधान सभा चुनाव के लिए जिला पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त विशेष अभियान में 50 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.

By GAJENDRA KUMAR | October 19, 2025 10:18 PM

मधुबनी. विधान सभा चुनाव के लिए जिला पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त विशेष अभियान में 50 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा है कि विशेष अभियान के तहत शराब तस्करी में संलिप्त 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. वारंट मामले में 16 अभियुक्त, हत्या के प्रयास मामले में 9 अभियुक्त, एवं अन्य कांड में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के लिए हुई वाहन चेकिंग के दौरान 122 वाहनों से 2 लाख 20 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. वहीं विशेष अभियान के तहत जिले से 2904.695 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामदगी की गई है. विशेष अभियान मे 9 बाइक, 2 स्कॉर्पियो, 1 कार, एक ट्रैक्टर, 3 साइकिल के साथ 29 लाख 97 हजार भारतीय रुपये व 64 लाख नेपाली रुपये बरामद हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है