Madhubani News : झंझारपुर में बीपीएससी परीक्षा में 3072 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए झंझारपुर में सात केंद्र बनाए गए हैं.

By GAJENDRA KUMAR | September 12, 2025 10:11 PM

झंझारपुर. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए झंझारपुर में सात केंद्र बनाए गए हैं. शनिवार 13 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए सभी अधिकारियों को परीक्षा संचालन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया. एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक ही होगा. उसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा. 11 बजे के बाद किसी हाल में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 बजे तक लिया जाएगा. परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड और कलम लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. बैठक में जिले के वरीय अधिकारियों के अलावा केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. जिसका मॉनिटरिंग विभाग द्वारा किया जाएगा. परीक्षार्थी दो जगह चेक किया जाएगा. पहला पुलिस बल द्वारा गेट पर एवं परीक्षा हॉल में भी विक्षक द्वार किया जाएगा. झंझारपुर में सबसे ज्यादा जीवछ उत्क्रमित मध्य सिमरा एवं सबसे कम बीएन झा डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षार्थी शामिल होंगे. जीवछ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 600, बीएन झा डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल में 300, एनएन झा डीएवी स्कूल में 480, प्लस टू लक्ष्मी पार्वती उच्च विद्यालय में 360, डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल झंझारपुर आरएस में 396, केजरीवाल उच्च विद्यालय में 396, ललित नारायण जनता कॉलेज में 540 परीक्षा में छात्र शामिल होंगे. जनता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रो. नारायण झा ने कहा कि केंद्र पर विभाग द्वारा 26 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वीक्षक को भी मोबाइल लाने पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में 43 वीक्षक को लगाया गया है. जिसमें 10 वीक्षक दूसरे संस्थान से प्रतिनियुत किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है