Madhubani News : 280 मास्टर ट्रेनरों को मिला चुनाव संबंधी प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय जिला स्तरीय नियमित प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार शनिवार को संपन्न हुआ.
मधुबनी. विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय जिला स्तरीय नियमित प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार शनिवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण सत्र के मुख्य प्रशिक्षक आफाक अहमद ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के 280 नामित मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया. प्रशिक्षण को चार शिफ्टों में आयोजित किया गया. प्रत्येक सत्र में 70 प्रशिक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का संचालन शैलेंद्र कुमार घोष, मो. नुरुल एन नूरी, शंकर प्रसाद सिंह, सतीश चंद्र झा, राजेश कुमार रंजन, कमलेश झा, पवन कुमार सिंह, प्रकाश सिंह बादल एवं पवन कुमार जैसे जिले के अनुभवी मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया. मौके पर नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण) सह अपर समाहर्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, इवीएम हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, मॉक पोल, निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्टि व मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. सहायक नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है. इसलिए मास्टर ट्रेनरों को चाहिए कि वे प्रशिक्षण के सभी बिंदुओं को गहराई से समझें ताकि मतदानकर्मियों को सही से प्रशिक्षण दे सके. इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने वीवीपैट संचालन, पीठासीन पदाधिकारी के कार्य एवं मतदान केंद्र पर बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित व्यवहारिक एवं महत्वपूर्ण जानकारी से भी प्रशिक्षुओं को अवगत कराया. बताया गया है कि मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 8 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने की संभावना है. प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3 स्तर के मतदानकर्मी भाग लेंगे. प्रशिक्षण के लिए राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सागरपुर (पंडौल), दिल्ली पब्लिक स्कूल, बसुआरा व डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल बसुआरा को प्रशिक्षण स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
