profilePicture

Madhubani News : 18. 82 लाख गणना प्रपत्र का हुआ अपलोडिंग

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सहायक मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सहयोग कर रहे हैं.

By GAJENDRA KUMAR | July 12, 2025 10:33 PM
an image

मधुबनी. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सहायक मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सहयोग कर रहे हैं. भरे हुए प्रपत्र का संग्रह भी काफी तेजी से हो रहा है. जिले में अबतक 24 लाख 61 हजार 366 गणना फॉर्म का संग्रहण किया जा चुका है. साथ ही 18 लाख 82 हजार 914 गणना प्रपत्र का अपलोडिंग भी किया जा चुका है. गणना प्रपत्र संग्रहण लौकहा में 78 प्रतिशत के साथ प्रथम, झंझारपुर 76.3 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं राजनगर विधानसभा 76 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर है. वहीं, गणना प्रपत्र अपलोड कार्य में झंझारपुर प्रथम, मधुबनी द्वितीय एवं राजनगर विधानसभा तृतीय स्थान पर है. जिलाधिकारी आनंद शर्मा स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर सघन मॉनिटरिंग कर रहे है. विदित हो कि जिलाधिकारी नगर भवन में आयोजित फ़िरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा में उपस्थित मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी. वही उन्होंने उपस्थित मतदाताओं के एक एक जिज्ञासा एवं सवालों का जवाब दिया. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जो लोग अभी तक अपना गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को नहीं दिए है, वे अविलंब अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएं. ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में छुटे नहीं

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version