Madhubani News : 1700 नवसाक्षर महिलाओं ने दी बुनियादी परीक्षा
क्षेत्र में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा हुई.
राजनगर. क्षेत्र में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा हुई. परीक्षा सभी संकुल संसाधन केंद्र सह सहायक केंद्र पर हुई. बुनियादी साक्षरता परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई. इस परीक्षा में 15 से 45 आयु वर्ग की वैसी महिलाएं शामिल हुई. जिन्हें पूर्व में संचालित 55 साक्षरता केंद्रों पर नवसाक्षर बनाया गया है. इस परीक्षा में 1700 नव साक्षर लोगों ने भाग लिया. परीक्षा नवसाक्षरों के पढ़ने लिखने तथा कार्यात्मक ज्ञान का आकलन था. मवि परीक्षा केंद्र भगवानपुर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता कुंदन कुमार और मुख्य साधनसेवी (केआरपी) सुजीत कुमार ठाकुर ने अनुश्रवण की. वहीं प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. जिसमें नोडल जोखन प्रजापति, अमरेंद्र पंडित और राम कुमार राय, मनोज कुमार समय-समय पर सभी संकुलाधीन परीक्षा केंद्रों का रिपोर्ट लेकर जिला कार्यालय को प्रतिवेदित किया. इस महापरीक्षा में कुल 1700 नवसाक्षरों ने भाग लिया. जिसमें महादलित 721 दलित 570 और अल्पसंख्यक 409 ने भाग लिया. केआरपी सुजीत कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए तैयार की गई प्रश्न-पत्र के तीन भाग था. पहला पढ़ना, दूसरा लिखना व तीसरा गणित। प्रत्येक भाग में 50-50 अंकों के साथ कुल 150 अंक के प्रश्न था. प्रत्येक प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने की जगह दिया गया था. परीक्षा के माध्यम से नवसाक्षर महिलाओं के पढ़ने-लिखने व गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन होना था. नवसाक्षर महिलाओं ने अपने सुविधानुसार 10 से 4 बजे के बीच तीन घंटे की परीक्षा दी. परीक्षा में शामिल नवसाक्षर महिलाओं को प्रणाम-पत्र में ए, बी व सी ग्रेड प्रदान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
