मधुबनी : लोगों से भेदभाव कर रही केंद्र सरकार : तेजस्वी यादव

खजौली (मधुबनी) : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. नोटबंदी से देश को आर्थिक क्षति हुई. सरकार सीएए व एनआरसी लागू कर लोगों के बीच भेदभाव कर रही है. नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है. वे जयनगर में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2020 7:42 AM

खजौली (मधुबनी) : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. नोटबंदी से देश को आर्थिक क्षति हुई. सरकार सीएए व एनआरसी लागू कर लोगों के बीच भेदभाव कर रही है.

नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है. वे जयनगर में रविवार को कोरहिया हाइस्कूल के संस्थापक प्यारेलाल यादव व रामस्वरूप यादव की प्रतिमा का अनावरण के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि सूबे में अपराधियों व माफियाओं का बोलबाला है. दूसरी ओर पिछले सात जनवरी से समाहरणालय के सामने एनआरसी के खिलाफ जारी बेमियादी धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारी की हौसलाफजायी की.

Next Article

Exit mobile version