सोनिया गांधी से मिले शकील अहमद, निलंबन खत्म होने की संभावना

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व महासचिव शकील अहमद ने बुधवार को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की, जिससे इस बात की अटकलें तेज हैं कि पार्टी से उनका निलंबन जल्द खत्म किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव में बिहार की मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के करण अहमद को पार्टी से6 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 10:53 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व महासचिव शकील अहमद ने बुधवार को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की, जिससे इस बात की अटकलें तेज हैं कि पार्टी से उनका निलंबन जल्द खत्म किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव में बिहार की मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के करण अहमद को पार्टी से6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

सोनिया गांधी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर अहमद ने कहा, ‘‘यह शिष्टाचार मुलाकात थी. सोनिया जी मेरी नेता हैं और मैं अपनी नेता से मिलने आया था. मैं कभी कांग्रेस से बाहर नहीं गया.” शकील अहमद मधुबनी लोकसभा सीट से साल 1998 और 2004 में सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और गृह राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला.