अलग-अलग गांवों में दो महिलाओं की कटी चोटी
मधुबनी/झंझारपुर /लदनियां : दो अलग अलग गांवों में महिला की चोटी काटने की घटना सामने आयी है. इससे दोनों गांव के लोगों में दहशत है. पहली घटना लदनियां थाना क्षेत्र के सिधपा गांव में हुई. जहां मंगलवार की रात राम बालक पासवान की बेटी बॉबी कुमारी की पढ़ाई के दौरान चोटी काटे जाने की घटना […]
मधुबनी/झंझारपुर /लदनियां : दो अलग अलग गांवों में महिला की चोटी काटने की घटना सामने आयी है. इससे दोनों गांव के लोगों में दहशत है. पहली घटना लदनियां थाना क्षेत्र के सिधपा गांव में हुई. जहां मंगलवार की रात राम बालक पासवान की बेटी बॉबी कुमारी की पढ़ाई के दौरान चोटी काटे जाने की घटना होने की बात बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार इंटर की छात्रा बॉबी अपने कमरे में रात करीब आठ बजे पढ़ाई कर रही थी. अचानक वह जोर जोर से घिघियाने लगी. आवाज सुनकर उसकी बड़ी बहन कमरे में गयी और अपनी मां को भी आवाज दी. पूरा परिवार घर की ओर दौड़ा. लोगों ने देखा की बॉबी की चोटी की बाल कटी हुइ थी. इस बात की जानकारी होते ही आस पास के गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गये. इधर, मुखिया सत्यदेव प्रसाद सिंह के अनुसार इस घटना की तत्काल सूचना लदनियां थाना को दी गयी. जिसके बाद वहां तीन चौकीदारों को प्रतिनियुक्त की गई है. ग्रामीण स्तर पर लोग इसे दैवीय घटना की संज्ञा देते हुए पीड़िता की झाड़ फूंक करवाने में लगे हुए हैं.
