Madhubani News : विद्युत शक्ति उपकेंद्र भीठ भगवानपुर में लग रहा दस एमवीए का ट्रांसफार्मर

अनुमंडल के भीठ भगवानपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | September 7, 2025 9:57 PM

झंझारपुर. अनुमंडल के भीठ भगवानपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. जिसके कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र भीठ भगवानपुर की सभी 11 केवी फीडर में 7 बजे सुबह से 11 बजे दिन तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं, 11बजे के बाद रोटेशन पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने अनुसार समय का समायोजन कर जरूरी काम निपटा लें. यह कार्य आगामी निर्धारित समय 10.09 से पूर्ण क्षमता पर आम दिनों की तरह विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी. सहायक विद्युत अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति की मांग प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. 11 केवी फीडर से पारसमणी, नवादा, भीठ भगवानपुर और बरसाम प्रभावित रहेगा. पावर ट्रांसफार्मर 5 एमभीए से 10 एमभीए में क्षमता विस्तार होने से लगभग 20 हजार उपभोक्ता को गुणवत्ता के साथ 24 घंटा निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है