युवा व एनसीसी एक-दूसरे के हैं पूरक- डॉ अशोक

युवा व एनसीसी एक-दूसरे के हैं पूरक- डॉ अशोक

By Kumar Ashish | August 12, 2025 8:17 PM

मधेपुरा.

17 बिहार बटालियन एनसीसी मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाज व राष्ट्र के बढ़ते कदम में युवाओं की भूमिका विषयक परिचर्चा का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति सह मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार, प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव, एनसीसी पदाधिकारी सह सिंडिकेट सदस्य मेजर डॉ गौतम कुमार, विमेंस कॉलेज की सहायक प्राध्यापक प्रो प्रसन्ना सिंह व डॉ हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया. मेजर डॉ गौतम कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. डॉ अशोक ने कहा कि युवा व एनसीसी एक-दूसरे के पूरक हैं. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मकसद युवाओं के समक्ष आ रही चुनौतियों को दूर करना, उनके मुद्दों पर प्रकाश डालना व रोजगार के अवसर प्रदान करना आदि है. उन्होंने कहा कि आज युवा देश के भविष्य का आधार ही नहीं, वर्तमान की ताकत भी हैं.जिस देश का युवा कुशल होता है वह देश प्रगति की राह पर चलता है- डॉ पूनम

मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने कहा कि जिस देश का युवा कुशल होता है. वह देश प्रगति की राह पर चलता है. युवाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए, युवाओं संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालना, रोजगार के अवसर प्रदान करना व स्वास्थ्य के प्रति सजग करना आदि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के मकसद में शामिल है.

एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ गौतम कुमार ने कहा कि मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की एनसीसी यूनिट लगातार अपने कैडेट्स के सर्वांगीण विकास को संकल्पित है. एनसीसी द्वारा ऐसे आयोजनों का उद्देश्य अपने कैडेट्स को बौद्धिक रूप से भी समृद्ध बनाना है. उन्होंने बताया कि अगस्त माह में लगातार कई कार्यक्रम होने हैं जिसकी रूपरेखा पहले से तय है. इसको लेकर कैडेट्स लगातार बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दे रहे हैं.

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हुई अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत

विशिष्ट अतिथि विमेंस कॉलेज कौशल्याग्राम में अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापक प्रो प्रसन्ना सिंह ने कहा कि इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1999 में की गयी थी, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को मनाने का प्रस्ताव पारित किया था. पहली बार यह दिन साल 12 अगस्त 2000 में मनाया गया था. युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर कई तरह की गतिविधियां होती रहती हैं .

सहायक प्राध्यापक डॉ हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम है.प्रौद्योगिकी और साझेदारी के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाते युवा. वर्तमान में सबकुछ डिजिटल हो चुका है और आने वाला समय इससे भी ज्यादा टेक्नोलॉजी वाला. मौके पर कुश, रहमत, अन्नू,शिवम, अंकेश, सिंपल, अमित, अंशु, सुनैना, मौसम, सपना, भवेश, अमन, अमित, अमरजीत, आशु, इरविन, मनु, साक्षी, प्रणव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है