हल्की बारिश में ही ग्वालपाड़ा बाजार के हर मोड़ पर मिलेगा कीचड़ और पानी

खुरहान जाने वाली रोड में बस स्टेंड से उतरते ही पानी जमा मिलता है जिससे लोगों पैदल चलने में भी परेशानी होती है.

By Kumar Ashish | July 13, 2025 6:34 PM

ग्वालपाड़ा रविवार की दोपहर में हुई हल्की बारिश में ही ग्वालपाड़ा बाजार हुआ कीचड़मय और पानी पानी हो गया. इस कीचड़ एवं पानी से लोगों को भारी परेशानी हुई. ग्वालपाड़ा बस स्टैंड से खुरहान जाने वाली रोड पर बस स्टैंड के नजदीक, ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज जाने वाली रोड में बस स्टैंड के नजदीक हल्की बारिश में ही पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. खास कर दोपहिया वाहन बालों को अधिक परेशानी होती है. पानी जमा होने से गढ़े का पता नहीं रहने से गिरने का डर बना रहता है. कुछ गिर कर चोटिल भी हो जाता. यही हाल है खुरहान जाने वाली रोड में बस स्टेंड से उतरते ही पानी जमा मिलता है जिससे लोगों पैदल चलने में भी परेशानी होती है. सब्जी बाजार जाने में एनएच 106 के पश्चिम किनारे पानी लगने से कीचड़ बन जाता है. वहां भी लोगों को परेशानी होती है. बहड़हाल जो भी हो हल्की बारिश ही लोगों को परेशानी में डाल देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है