धूमधाम से की गयी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना

चौसा में पहली बार श्री गणेश महोत्सव पूजा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.

By Kumar Ashish | August 27, 2025 10:24 PM

चौसा.

चौसा में पहली बार श्री गणेश महोत्सव पूजा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रही. पूजा समिति के मुकेश कुमार रंजन, रामलखण कुमार, विजय जायसवाल, सुमित जयसवाल, सनोज यादव ने बताया कि प्रथम दिन प्रतिमा स्थापित, आवाह्न, प्राण प्रतिष्ठा, पूजन-अर्चना, संध्या में आरती और प्रसाद वितरण रात में रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि 28 अगस्त को सुबह से वेद पूजन, गणेश पूजन, हवन, पूर्ति एवं आरती महाप्रसाद वितरण के बाद संध्या में प्रतिमा विसर्जन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें आशुतोष जायसवाल, सुभाष चौधरी, प्रिंस कुमार, प्रीतम भगत, पंकज जायसवाल, रंजीत ठाकुर, पंकज शाह, रंजीत जायसवाल, सोनू कुमार, विनोद भगत सहित कई अन्य सदस्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है