एसएच-58 पर दुर्घटना में महिला हुई मौत

एसएच-58 पर दुर्घटना में महिला हुई मौत

By Kumar Ashish | November 17, 2025 6:58 PM

एसएच 58 पर सहौरा टोला के पास हुई घटना

चौसा.

उदाकिशुनगंज-भटगामा मुख्य मार्ग एसएच-58 पर सहोरा टोला के समीप रविवार देर रात दुर्घटना में एक गर्भवती महिला जख्मी हो गयी. सड़क पर बने गड्ढे की वजह से बाइक चालक का असंतुलित बिगड़ गया, जिससे वह बाइक से गिर गयी, जिसे घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. सिल्लीगुड़ी ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गयी.

मृतका की पहचान चौसा पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी मो मुर्ताज की 28 वर्षीय पत्नी नुसरत खातून के रूप में हुई. बताया कि वह भागलपुर से पति के साथ बाइक से चिकित्सक के यहां दिखाकर लौट रही थी. इसी दौरान सहौरा टोला पेट्रोल पंप के समीप घटना हो गयी. लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ निर्मल कुमार ने प्राथमिकी उपचार कर रेफर कर दिया. परिजनों ने भागलपुर में भर्ती कराया, जहां से सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया. ले जाने के क्रम में ही रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम से इनकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है