Bihar News: पति से झगड़ा के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

Bihar News: मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता गांव में एक महिला आशा देवी ने अपने दो छोटे बच्चों कृति और रियांशु के साथ तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी. घटना से परिवार और गांव में गहरा शोक और सदमा फैल गया है.

By Anshuman Parashar | August 17, 2025 10:31 AM

Bihar News: बिहार में मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी. महिला आशा देवी (25) और उनके दो छोटे बच्चों कृति कुमारी (2) और रियांशु कुमार (1) के शव बरामद किए गए. महिला का शव रविवार सुबह पोखर से मिला, जबकि बच्चों के शव शनिवार दोपहर ही मिल चुके थे.

मृतका आशा देवी, रौता वार्ड-11 निवासी राकेश कुमार यादव की पत्नी थी. महिला के पति तीन महीने पहले मजदूरी के लिए पंजाब गए हैं. महिला अपने सास-ससुर से अलग रहती थी. ससुर ने बताया कि सुबह घर लौटने पर दरवाजा बंद मिला और घर में आग लगी थी. पड़ोसियों ने इस दौरान दोनों बच्चों के शव तालाब से मिलने की सूचना दी.

फोन पर झगड़े की वजह से उठाया कदम

सूत्रों के अनुसार, महिला ने पति से फोन पर हुई किसी बात को लेकर झगड़ा किया था. इसी गुस्से में उसने यह दुखद कदम उठाया. मृतका के पति से संपर्क अभी तक नहीं हो पाया है. पड़ोसी पूनम देवी ने बताया कि शनिवार सुबह आशा देवी बच्चों को लेकर कहीं जाने की तैयारी कर रही थी, जिसके कुछ देर बाद तालाब से शव मिलने की सूचना मिली.

गांव में मातम और पुलिस की जांच

घटना से गांव और परिवार में गहरा शोक पसरा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि परिवार और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.

Also Read: पटना मरीन ड्राइव पुल से युवक ने लगाई गंगा में छलांग, परिजनों ने दोस्त पर लगाया गंभीर आरोप