स्कूल नहीं तो इस बार विधानसभा चुनाव में वोट का करेंगे बहिष्कार
स्कूल नहीं तो इस बार विधानसभा चुनाव में वोट का करेंगे बहिष्कार
चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी के मधुरापुर में विद्यालय नहीं रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है. मंगलवार को ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस बार विद्यालय नहीं बनती है, तो इस बार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे. ग्रामीण सुनील शर्मा, रूपन शर्मा, सिकंदर शर्मा, उमेश मंडल, मुन्नी भगत, प्रमोद राम, उपेंद्र शर्मा, धनराज शर्मा, पिंकी देवी, शांति देवी, अमला देवी, सुनीता देवी, किरण देवी कहा कि गांव से दूर विद्यालय है, जहां बच्चों को जाने में परेशानी होती है. ग्रामीण विजय मंडल, सुबोध मंडल, लक्ष्मी शर्मा, सुगानंद शर्मा, नागेश्वर मंडल, मीना देवी, अंजनी देवी, सुलेखा देवी आदि ने कहा कि पहले विद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर जब अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कहा गया, तो उनके द्वारा जमीन नहीं होने की बात बात कर टालमटोल की गयी, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा वर्ष 2008 में है. ग्रामीण के द्वारा चंदा करके साढ़े डिसमिल जमीन खरीदी गयी और वह जमीन राज्यपाल के नाम से दान पत्र बनाकर दे दिया गया वर्तमान में वह जमीन खाली पड़ी हुई है, लेकिन अभी तक इस विद्यालय पर काम शुरू नहीं किया गया है. वहीं अन्य आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2007 में ही यहां पर विद्यालय बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति के बैठक में पारित भी किया गया. जगह चिन्हित भी किया गया. बावजूद यह मात्र प्रस्तावित कागज पर ही सीमित कर रह गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
