ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में स्वागत व विदाई समारोह आयोजित

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में स्वागत व विदाई समारोह आयोजित

By Kumar Ashish | August 20, 2025 7:10 PM

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का स्वागत व षष्ठ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है. हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम इसके गौरव को अच्छुण्ण रखें. विशिष्ट अतिथि दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन पर ही महाविद्यालय की पहचान निर्भर करती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी पदाधिकारी व बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक ले गुड्डु कुमार ने की. उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत की जरूरत होती है. सभी विद्यार्थी लगातार मेहनत करें और अपने कैरियर पर ध्यान दें. मौके पर असिस्टेंट प्रो शिवनाथ साहु, कौशल कुमार, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, दीपक कुमार, प्रशांत, अमर, सवन, गौड़ी, किरण, उदय, केशव, अंशु बेबी, श्रेया, साक्षी, किशु, सुमित, शमा, अंजली, निशांत, अंकित, रविराज, मिलटन, नूर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है