मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक
मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक
मधेपुरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व जिला निर्वाचन कार्यालय के सौजन्य से आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन का प्रारंभ किया गया है. इस वैन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल के प्रयोग व कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां दूर हो और मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस वैन में निर्वाचन विभाग के प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध रहेंगे, जो लोगों को ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देंगे. इसके अलावा नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिये जायेंगे. वैन में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर व बैनर के माध्यम से भी मतदान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जायेगी. मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन जिले के सभी प्रमुख स्थानों, बाजार, ग्रामीण क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों, औद्योगिक क्षेत्रों व भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मतदाताओं को प्रशिक्षण देगी. इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है. अनेक बार देखा गया है कि तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच महसूस करते हैं. इस वैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव मिल जाएगा, जिससे मतदान दिवस पर वे बिना किसी झिझक के मतदान कर पायेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की मोबाइल वैन मतदाता जागरूकता अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह न केवल तकनीकी प्रशिक्षण देती है, बल्कि लोगों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति भरोसा और उत्साह भी बढ़ाती है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि जब भी यह वैन आपके क्षेत्र में पहुंचे, तो अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाएं और अपने परिवार व मित्रों को भी इसकी जानकारी दें. मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन का यह अभियान आगामी चुनाव तक जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
