मतदाताओं का निर्णय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत- कविता
मतदाताओं का निर्णय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत- कविता
मधेपुरा. मधेपुरा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी कविता कुमारी साहा ने शनिवार को प्रेसवार्ता किया. प्रेसवार्ता में कविता ने विधानसभावासियों के फैसले का स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं का निर्णय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत होती है. मैं एनडीए के सभी सम्मानित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा उन सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं. जिन्होंने इस कठिन सफर में मेरा साथ दिया, कदम-कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया एवं मेरे लिए दिन रात मेहनत करके परिणाम में जीत के करीब पहुंचाया. मैं मानती हूं कि शायद मुझमें कुछ कमी रह गयी होगी, मैं उन कमियों को सुधारने का प्रयास करूंगी. मैं आप सभी को भरोसा दिलाती हूं कि पद चाहे मिले या न मिले, मैं हमेशा आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं के लिए लड़ती रहूंगी. मधेपुरा विधानसभा का हर घर मेरा परिवार है और आपके विकास के लिए मेरी प्रतिबद्धता पहले जैसी थी, वैसी ही हमेशा बनी रहेगी. वहीं विजयी प्रत्याशी को बधाई दी, कहा सभी मधेपुरा की जनता की आशा पर खड़े उतरेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
