udakishunganj assembly elections: उत्साह के साथ घरों से निकले मतदाता

udakishunganj assembly elections सुबह से ही मतदाताओं की दिखी कतार

By ANIMESH KUMAR | November 7, 2025 12:33 AM

udakishunganj assembly elections: उदाकिशुनगंज. बहुप्रतिष्ठित बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र का जनादेश जनता ने तय कर दिया है. गुरुवार को मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे थे. सुबह से ही मतदाताओं की कतार ने जता दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी दमदार उपस्थिति होगी. मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखायी दी. बिहारीगंज विधानसभा में 12 बजे तक 28 प्रतिशत व एक बजे तक 38 प्रतिशत तक मतदान हो गया था. चुनाव में मतदाताओं ने विकास के नाम पर वोट डाले. लेकिन इसका पैमाना जातीय समीकरण ही रहा. बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक उम्मीदवार व दलों के नेता अपने वोटरों को साधते दिखे. मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से ही मतदाताओं की चहल कदमी शुरू हो गयी थी. कई क्षेत्र में तो वोटर मॉर्निंग वॉक करते हुए ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गये. सभी पहले मतदान कर लेना चाहते थे. मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी. मतदान केंद्र के अंदर कैमरा ले जाने की मनाही थी. मतदान केंद्र के अंदर फोन पर बात करने पर भी फोन जब्त किये जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है