हत्या के मामले में दो महिला आरोपित गिरफ्तार
चौसा पुलिस ने बीते दिनों हुई हत्या के मामले में दो महिला आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि अवैध हथियार रखने के मामले में एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
चौसा. चौसा पुलिस ने बीते दिनों हुई हत्या के मामले में दो महिला आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि अवैध हथियार रखने के मामले में एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि बीते दिन अरजपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गरैया टोला घसकपुर निवासी शंकर मंडल का क्षत-विक्षत शव भटगामा क्षेत्र के पोखर से बरामद किया गया था. बरामदगी के उपरांत मृतक के पिता छोटेलाल मंडल ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पूजा देवी, सास शीला देवी समेत पांच व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के क्रम में भागलपुर जिला अंतर्गत ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव से मृतक की पत्नी पूजा कुमारी उर्फ सोनी, सास शीला देवी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 25 दिसंबर 2024 को थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया को हथियार बरामदगी और फायरिंग के मामले में फरार चल रहे रसलपुर धुरिया पंचायत के धुरिया निवासी रूपेश कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
