दो पक्षों में हुई मारपीट, एक दर्जन जख्मी
दो पक्षों में हुई मारपीट, एक दर्जन जख्मी
आलमनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगर पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव में बुधवार की देर संध्या दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिससे महिला समेत 12 लोग जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में भर्ती कराया. चिकित्सक डॉ आनंद मिलन ने बताया कि एक पक्ष से मो मोइन, मो सद्दाम, मो जहीर व दूसरे पक्ष से मो जमील, हिना परवीन, मो जैनुल, रौशन खातून, मो इवराज मो आलम, मो नईम, मो इनाज, जसीम खातून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था, जिसका उपचार किया गया. इसमें चार लोगों को रेफर किया. इस बाबत थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस बल को स्थल पर भेजा गया. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
