गोली मारकर घायल करने के मामले में नामजद दो अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण

गोली मारकर घायल करने के मामले में नामजद दो अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण

By Kumar Ashish | August 21, 2025 6:56 PM

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के टिल्हा रही पैक्स गोदाम के समीप 25 जुलाई को हुए गोलीकांड मामले में दो नामजद अभियुक्त ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया, जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि 25 जुलाई 2025 को पूर्णिया जिला अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा बलिया निवासी पप्पू मंडल सास के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के लक्ष्मीनियां टोला जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने टिल्हा पैक्स गोदाम के समीप गोली मारकर जख्मी कर दिया था. घटना के बाद परिजनों चौसा थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न आरोपियों को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है. जबकि बचे दो नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन इसी बीच दोनों अभियुक्त ने आत्मसमर्पण किया. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मामले में बचे पूर्णिया जिला अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा बलिया निवासी गौरी शंकर मंडल व पप्पू मंडल ने गुरुवार को चौसा थाना में आत्मसमर्पण किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है