गड्ढे में तब्दील स्टेट हाइवे में फंसा ट्रक

गड्ढे में तब्दील स्टेट हाइवे में फंसा ट्रक

By Prabhat Khabar | July 14, 2020 8:36 AM

उदाकिशुनगंज-चौसा स्टेट हाइवे लक्ष्मीपुर गांव के समीप 24 घंटे से अधिक होने के बाद भी गड्ढे में फंसे ट्रक को प्रशासन द्वारा निकालने की दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गयी. गौरतलब है रविवार की अहले सुबह से स्टेट हाइवे में ट्रक के फंस जाने से जाम लग गयी. ट्रक चालक व उनके सहयोगियों ने जेसीबी मंगवाकर ट्रक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहा.

ट्रक के फंसे रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने रविवार को जर्जर सड़क पर धनरोपनी कर भी विरोध जताया. अधिकारियों को आमलोगों के परेशानी से कोई मतलब नहीं रह गया है. एसएच 58 उदाकिशुनगंज मुख्यालय के चौसा चौक मोड़ से प्रारंभ होकर पुरैनी कलासन चौसा होते हुये भटगामा चौक पर विजयघाट पुल के पहुंच पथ को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इसकी जर्जरता से इस मार्ग पर पड़ने वाले गांव व कस्बे उदाकिशुनगंज, लक्ष्मीपुर, नयाटोला, योगीराज, पुरैनी, कलासन, चौसा, लौआलगाम, भटगामा सहित चौसा, पुरैनी व उदाकिशुनगंज प्रखंड के लाखों की आबादी परेशान है.

Next Article

Exit mobile version