राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता को लेकर बिहार टीम में अंशु प्रिया व शिवानी का हुआ चयन

राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता को लेकर बिहार टीम में अंशु प्रिया व शिवानी का हुआ चयन

By Kumar Ashish | December 31, 2025 6:47 PM

मधेपुरा.

घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत सहजनाथपुर गांव निवासी अंशु प्रिया व शिवानी का चयन राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ है. यह प्रतियोगिता दो से सात जनवरी 2026 तक ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में होगी. अंशु प्रिया व शिवानी कुमारी नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल कमलपुर घैलाढ़ की छात्रा है. अंशु प्रिया के पिता दिलीप मंडल किसान व माता वशंती देवी गृहिणी हैं. शिवानी के पिता पप्पू कुमार भी किसान व माता रीना कुमारी गृहिणी हैं.स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण मेहता ने कहा कि अंशु प्रिया व शिवानी की लगन व मेहनत देखकर हमें पूरा विश्वास था कि यह बच्ची एक दिन जरूर आगे जायेगी. विद्यालय स्तर से उसे हर संभव सहायता दी गयी, ताकि उसके सपनों में कोई बाधा न आये. अंशु प्रिया और शिवानी की चयन से लोगों में हर्ष है. हॉकी संघ के सचिव रामपुकार कुमार , जिला हॉकी संघ की चेयरमैन प्रीति यादव, हॉकी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, संयुक्त सचिव सह प्रशिक्षक कृष्णमणि दीक्षित, कोषाध्यक्ष विकास कुमार अकेला, मधेपुरा हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष मुखिया विमल कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ विनीत कुमार आर्यन, पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, श्रीनगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश यादव, समिति तरुण देव, हैंडबॉल के खिलाड़ी विवेक, विनीत कुमार, सनोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है