चोरों ने तीन भैंस चुराया

चोरों ने तीन भैंस चुराया

By Kumar Ashish | December 31, 2025 6:52 PM

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पुलिस कैंप क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गया है. मंगलवार की रात्रि शाहजादपुर पंचायत के मिलबासा वार्ड छह व डोमारही वार्ड दो चोरों ने तीन मवेशी की चोरी कर ली. मिलबासा के सदानंद मुनि की दो भैंस व दो डोमारही मुसहरी में जनार्दन ऋषिदेव की एक भैंस चुरा लिया. पीड़ितों ने इसकी सूचना बुधामा पुलिस कैंप को दी. इस संबंध में उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने कहा कि पीड़ितों ने बुधामा कैंप में आवेदन दिया है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है