सड़क दुर्घटना में जान गंवाये टेक्नीशियन सुशील को दी श्रद्धांजलि

2016 से मरणोपरांत सुशील सदा मेरे साथ थे

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 6:22 PM

-जिला पैथोलॉजी संघ ने 51 हजार का चेक मृतक परिवार को दिया- -पैथोलॉजी संघ ने मृतक के बेटी को पूरी पढ़ाई का खर्च उठाया- -आरएमएस डायग्नोस्टिक सेंटर ने बच्ची के शादी का लिया जिम्मा- मधेपुरा बीते 12 फरवरी को अरार थाना के पास एनएच 106 पर सड़क हादसे में एमएमएस डायग्नोस्टिक सेंटर में कार्यरत टेक्नीशियन सुशील की मौत हो गई थी. रविवार को साईं हॉस्पिटल परिसर में मृतक सुशील को जिला पैथोलॉजी संघ एवं आरएम डायग्नोस्टिक सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के प्रमुख चिकित्सकों, मेडिकल एवं लैबोरेट्रीज स्टाफ सहित महत्वपूर्ण नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर शहर की प्रमुख गायकोनोलॉजिस्ट डॉ नायडू कुमारी ने कहा कि नाम के अनुरूप सुशील काफी संस्कारी और प्रतिभावान युवा था एवं कम उम्र में ही उच्च विचार एवं संस्कार का धनी था. मौके पर जिला पैथोलॉजी संघ के सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी को 51 हजार रुपए का चेक भेंट किया एवं साथ में मृतक की पत्नी को अंगवस्त्रम एवं मृतक की एकमात्र एक वर्षीय पुत्री को कपड़े एवं खिलौने भेंट किया. -सुशील की पुत्री के पठन-पाठन का उठाया भार- श्रीमधेपुरा गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला पैथोलॉजी संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि मृतक परिवार के साथ सभी दुख तकलीफ में हमारा संघ उनके साथ है. हमलोग मृतक की पुत्री को पूरी पढ़ाई का खर्च वहन करेंगे. मौके पर आरएमएस डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक रमण कुमार राणा ने कहा कि 2016 से मरणोपरांत सुशील सदा मेरे साथ थे, मैं भी जीवनपर्यंत मृतक परिवार के साथ रहूंगा और इस बच्ची की शादी मैं अपने बेटी की तरह कराकर कन्यादान करूंगा. साईं हॉस्पिटल के निदेशक डॉ संतोष प्रकाश एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू प्रकाश ने कहा कि सुशील हमेशा हमलोगों के पास पारिवारिक सदस्य की तरह आता जाता रहता था. उनकी मौत हमारी व्यक्तिगत क्षति है. समाजसेवी विनीता भारती ने कहा कि सुशील का सदा मुस्कराते रहना और प्रेमपूर्ण स्वभाव विचार सदा हमारे जेहन में बना रहेगा. मौके पर पैथोलॉजी संघ के दर्जनों सदस्य सहित डॉ पीके यादव, डॉ अजय, डॉ दीपक कुमार, डॉ संतोष प्रकाश, शिक्षक अशोक कुमार अमर, मुखिया रतन सिंह, संदीप कुमार, अमित आनंद, डॉ मनोरंजन, डॉ ललन कुमार ललन, दिनेश कुमार, समाजसेवी विभूति कुमार, प्रमोद कुमार, प्रिया कुमारी, सिंहेश्वर की समाजसेवी कोमल कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है