ड्रॉप गेट से लेकर मुख्य द्वार तक रही कड़ी सुरक्षा

ड्रॉप गेट से लेकर मुख्य द्वार तक रही कड़ी सुरक्षा

By Kumar Ashish | November 14, 2025 6:04 PM

मधेपुरा. 14 नवंबर को हुए मतगणना से एक दिन पहले से ही बीएनएमयू नार्थ कैंपस के मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता दिखी. परिसर में सुबह से ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी थी. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी लगातार सुरक्षा इंतजामों जायजा लेते रहे. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था. मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर ड्रॉप गेट तक अर्धसैनिक बलों को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. ड्रॉप गेट पर हर गाड़ी की जांच की जा रही थी. संदिग्ध दिखने वालों की तलाशी के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा था. पुलिस अधिकारी बताते हैं कि मतगणना के दौरान भीड़ पर कड़ी नजर रखने और अनावश्यक लोगों को बाहर रखने के लिए यह व्यवस्था बनायी गयी थी. हर गतिविधि पर थी कैमरे से नजर वहीं मुख्य गेट पर प्रवेश के समय बिना पहचान पत्र किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. पास जारी किये गये लोगों को ही अंदर प्रवेश मिल रहा है. मीडिया प्रतिनिधियों, एजेंटों और कर्मचारियों के लिए अलग लेन बनाया गया था. ताकि भीड़ न बढ़े और जांच में आसानी हो. मतगणना हॉल के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी थी. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर प्रवेश पर भी रोक था. डीएम और एसपी ने दिनभर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहे. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में अतिरिक्त बल भी बुलाए गए थे. परिसर के बाहर बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित किया गया है. समर्थकों को मतगणना केंद्र से दूरी बनाकर रखने का निर्देश दिया गया था. प्रशासन का दावा है कि मतगणना पूरी तरह सुरक्षित माहौल में होगी और किसी भी दल या उम्मीदवार को चिंता करने की जरूरत नहीं थी. सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है