अलग-अलग से तीन शराबी गिरफ्तार

अलग-अलग से तीन शराबी गिरफ्तार

By Kumar Ashish | March 25, 2025 6:37 PM

सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों से तीन शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिली कि बुढ़ावे स्थित एनएच 106 पर दो लोग हंगामा कर रहा है, जबकि तरहा चौक पर भी एक शराबी शराब के नशा में हंगामा कर रहा है. सूचना सत्यापन के लिए उक्त स्थलों से सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुरवा वार्ड नौ निवासी रूपेश कुमार और अभिमन्यु कुमार व तरहा वार्ड चार निवासी शंकर मंडल को गिरफ्तार किया गया. तीनों शराबी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है