पैना में तीन दिवसीय मुहर्रम मेला का हुआ समापन

पैना में तीन दिवसीय मुहर्रम मेला का हुआ समापन

By Kumar Ashish | July 10, 2025 7:02 PM

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैना स्थित मोलाबक्स स्टेडियम में तीन दिवसीय मुहर्रम मेले का समापन हो गया. इस दौरान चंदा, कबीर टोला चंदा व पैना में ताजिया मिलन समारोह आयोजित किया गया और खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया गया. मेला स्थल पर कई दुकानें सजी थीं. वही इस्लामिया टीम पैना, एयर इंडिया टीम भरतखंड, केजर्स टीम भरतखंड, युवा कमेटी उजानी टोला रहटा, नजामिया टीम सधवा, पश्चिमी घरारी खरीक बाजार के टीम शामिल रहे. यह मेला गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है, जहां सभी समुदायों के लोगों ने एक साथ मिलकर इस त्यौहार मनाया. मौके पर मेला अध्यक्ष मो तारिक रकीब, सचिव नूर राही, मो परवेज आलम, मो फरियाद आलम, सचिता चौधरी, मो शहनबाज आलम, मो कुर्बान अली, मो निसार अहमद, मो शमशाद, मो फुरकान अली, मो नजरुल आलम, मो साजिफ आलम, मो बारीक, मो बिशु आदि सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है