किराना दुकान में चोरों ने की चोरी

किराना दुकान में चोरों ने की चोरी

By Kumar Ashish | August 12, 2025 7:25 PM

सिंहेश्वर.

सिंहेश्वर के शांतिवन गली स्थित किराना दुकान के गोदाम में सोमवार की रात्रि चोरों ने पांच लाख से अधिक रुपये का सामान चुरा लिया. चोरों का चेहरा मोबाइल में कैद हो गया है. चेहरा का मिलान कर दुकानदार ने चार नामजद चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया. किराना दुकानदार शशीनाथ गुप्ता के पुत्र अमर कुमार ने आवेदन में कहा कि वह किराना व्यवसाय करता है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित उसके गोदाम से सामान कम होने की जानकारी मिल रही थी. इस कारण रात को जगकर गोदाम की निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान देखा कि गोदाम के शटर के नीचे से दो लड़का सामान निकालकर बोरा में रख रहा था. इस दौरान चोरी करते हुए चोरों का वीडियो बना लिया. मोबाइल के वीडियो के अनुसार नीरज कुमार, डब्लू कुमार, विवेक कुमार, ललित लहरी पर चोरी का आरोप लगाया गया है. आवेदन में दुकानदार ने कहा कि एक युवक को एक बोरा सामान के साथ पकड़ा गया. उसने पूछताछ में बताया कि कुछ दिनों से लगातार हमलोग गोदाम से चोरी कर रहे हैं. यह सामान आसपास दुकानदार को बेचते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है