पिकअप पर लदे चोरी के भैंस के साथ चोर गिरफ्तार

पिकअप पर लदे चोरी के भैंस के साथ चोर गिरफ्तार

By Kumar Ashish | August 18, 2025 6:34 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली गांव से चोरों ने एक भैंस को चुराकर ले रहा था. इस दौरान रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. पुअनि अजीत कुमार ने बताया कि उदा से हरैली की ओर चोर आ रहा था. इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी पर लदे भैंस को पुलिस देखा. पुलिस ने पिकअप के चालक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने पुलिस को बताया कि हरैली गांव के वार्ड संख्या दो से पशुपति यादव का भैंस चोरी कर पिकअप पर लादकर ले जा रहा था. पुअनि अजीत कुमार ने मवेशी मालिक को भैंस बरामदगी के साथ चोर को गिरफ्तार करने की सूचना दी. सूचना पाकर दर्जनों ग्रामीण पहुंचे. पुलिस ने भैंस को मालिक के हवाले कर दिया. वही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर थाना लाया. चोर की पहचान थाना क्षेत्र के करौती गांव के ललन यादव के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई. इधर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दो आरोपी को नामजद व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य नामजद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है